/sootr/media/post_banners/263a3af0d7fcb2ed3551841f13cd57bad75d7370d59e23ece2d1abf52bd370fa.jpeg)
BHOPAL. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के नतीजे शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को आ गए। इसमें भोपाल के दो बच्चों ने भी बाजी मारी। भोपाल के एनएलआईयू में पढ़ रहे पीयूष गुप्ता की ऑल इंडिया रैंकिंग 8वीं है। भोपाल में वे टॉपर रहे। वहीं, वैष्णवी श्रीवास्तव की ऑल इंडिया रैंक 151वीं है। वे भोपाल में दूसरे नंबर पर हैं।
दूसरी कोशिश में पीयूष ने मुकाम हासिल किया
पीयूष से हमने बात की तो वे काफी थके हुए लग रहे थे। बताया कि जबसे रिजल्ट आया है, बधाइयों का तांता लगा है। मूल रूप से झांसी के रहने वाले पीयूष बताते हैं कि CLAT में ये मेरी दूसरी कोशिश थी। पहली बार में मुझे भोपाल का एनएलआईयू मिल गया। उसी में पढ़ भी रहा था। तैयारी कैसे की, इस पर पीयूष ने बताया कि द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, फाइनेंशियल एक्सप्रेस जैसे न्यूज पेपर पढ़े। जनरल स्टडीज और मैथ्स मेरी काफी अच्छी थी। इसका फायदा मिला। क्या करना चाहते हैं, इस पर पीयूष ने बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से LLM करना है। पीयूष के पिता बालमुकुंद गुप्ता रेलवे में हैं और मां नीलम हाउस वाइफ हैं।
यह खबर भी पढ़ें
साइंस में नहीं जाना था, ये पहले ही तय कर लिया था- वैष्णवी
वैष्णवी श्रीवास्तव फिलहाल भोपाल के कार्मल स्कूल में 12वीं की स्टूडेंट्स है। अगले साल उन्हें बोर्ड एग्जाम देना है। इससे पहले ही उन्होंने शानदार कामयाबी हासिल की है। CLAT में वैष्णवी का ये पहला प्रयास था। वे कहती हैं- मैंने तैयारी पिछले साल यानी 2021 में ही शुरू की थी। दो साल पहले ही पेपर देखा था। पेपर देखकर मुझे लगा कि ये तो रीडिंग बेस्ड है यानी ठीक से पढ़ूंगी तो अच्छा हो सकता है। पढ़ना मुझे हमेशा से ही पसंद रहा है। मुझे लग गया था कि पढ़ाई की सिटिंग में कोई समस्या नहीं होने वाली। ये सवाल कि साइंस में आगे बढ़ने का नहीं सोचा, वैष्णवी ने बताया- 5th में ही समझ में आ गया था कि मैं साइंस के लिए नहीं, ह्यूमैनिटीज (मानविकी विषय) के लिए बनी हूं। मुझे हमेशा से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस पसंद रहा है। पूरे मन से पढ़ाई में जुटी और सक्सेस मिली।
वैष्णवी क्या बनना चाहती हैं, इस पर उन्होंने कहा कि अभी तो इस बारे में सोचा ही नहीं। पहले लॉ अच्छे से करना है। अभी कोई टारगेट सेट नहीं किया है। वैष्णवी के पिता नीरज श्रीवास्तव भोपाल में डिप्टी कमिश्नर हैं और मां श्वेता एलएनसीटी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।